मैहर। माँ शारदा धाम में गौरव दिवस के अवसर पर आज ऐतिहासिक 3500 मीटर लंबी चुनर यात्रा निकाली गई। यह चुनर यात्रा अब तक की सबसे विशाल चुनर यात्रा बताई जा रही है, जिसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने जा रहा है।
जिले के गौरव दिवस के अवसर पर रविवार को जगत जननी मां शारदा देवी के चरणों में समर्पित करने विशाल चूनर यात्रा निकाली गई।मां शारदा देवी मंदिर पहाड़ी के नीचे से सड़क मार्ग होते हुए विशाल चुनरी यात्रा का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री मती राधा सिंह और विधायक श्री कांत चतुर्वेदी ने विधिवत पूजन अर्चन कर किया।लगभग 5 किलोमीटर के चूनर यात्रा मार्ग में पीली पोशाक में लोक नर्तक के दल देवी भक्ति के गीत गाते नाचते हुए चल रहे थे।मंदिर परिसर के पहाड़ी सड़क मार्ग पर मैहर जिले के नगरवासी ,जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियों तथा आम नागरिक श्रद्धालु जनों ने चुनर यात्रा में सहभागिता निभाई।पहाड़ी मार्ग पर जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर चुनर यात्रा का स्वागत किया।कलेक्टर श्री मती रानी बाटड पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एसडीएम दिव्या पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

मैहर जिले के गौरव दिवस पर मां शारदा देवी के चरणों में समर्पित विशाल चूनर यात्रा एशिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸