![]()
सतना। आज शहर के नवीन आई. सी. एस. सी मान्यता प्राप्त विद्यालय गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ में दीपावली के शुभ अवसर पर सामूहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतीश तिवारी एवं श्री अरविंद सिंह भदौरिया उपस्थित रहे, जो क्रमशः वॉइस ऑफ मध्यप्रदेश एवं वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ के विजेता हैं।
कार्यक्रम में सतना के मीडिया कर्मियों को भी विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता इंटर हाउस स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें आरुणि हाउस, अर्जुना हाउस, एकलव्य हाउस एवं मारुति हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता दो राउंड में संपन्न हुई — पहला राउंड भक्ति गीत का तथा दूसरा राउंड बॉलीवुड मैशअप का रहा। दोनों राउंड के अंकों को मिलाकर मारुति हाउस ने प्रथम स्थान, एकलव्य हाउस ने द्वितीय स्थान तथा अर्जुना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संगीत श्री अंश नायक एवं सुनील बांशकार द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन एवं हाउस ब्रिगेडियर — श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती शुभी गुप्ता, सुश्री स्नेहा तिवारी एवं सुश्री श्रेया पांडे — सहित समस्त शिक्षकों ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। गुरुकुलम परिवार की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
