#Indore शहर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, बावड़ी में गिरे तकरीबन 50 लोग, अब तक 13 मासूमों की मौत की खबर, मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख की सहायता राशि..

Loading

(मध्य प्रदेश) के इंदौर शहर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धंसने की घटना हो गई है, घटना में मृतकों की संख्या 12 के पर पहुंच गई है, सूत्रों के।अनुसार अब तक 19 लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है, जिनमें से 2 की अस्पताल में मौत हो गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 13 मौतों की पुष्टि की है, इससे पहले इंदौर कलेक्टर ने 12 मौतों की पुष्टि की थी, जबकि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने 12 मौतों की आशंका जताते हुए और भी लोगों के फंसे होेन की बात कही थी।

मिली जानकारी के अनुसार मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है, मुख्यमंत्री ने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है..

दोपहर तकरीबन 12.30 बजे हुई इस घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हादसे के बाद मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया था, अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हैं।

बावड़ी में नीचे काफी पानी है, इसलिए अंदर और भी लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 2 बजे 10 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की जानकारी दी है। उधर, पुलिस और प्रशासन का अमला लगातार रेस्क्यू में जुटा है….

इन्दौर स्नेह नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के चलते गुरुवार को भारी भीड़ थी, यहां हवन-पूजन और कन्या भोजन का आयोजन जारी था, इस दौरान भारी भीड़ के दबाव से बावड़ी धंस गई और करीब 50 लोग इसमें गिर गए, हादसे में कुछ बच्चो के भी गिरने की बात सामने आई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *