भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ ओनरेक्स जप्त घटना में प्रयुक्त कार सहित चार आरोपी भी किए गए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला।

Loading

Maihar News : मैहर जिले में अबैध रूप से बिक्री हेतु भारी मात्रा में ले जाई जा रही नशीली कफ सिरफ ओनरेक्स जप्त घटना में प्रयुक्त कार सहित चार आरोपी गिरफ्तार सरगना अंकित माहेष्वरी भोपाल में गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी एवं संजय दुवे थाना प्रभारी नादन देहात के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही।

घटना विवरण:

दिनाँक 01/02/24 को चौकी प्रभारी देवी जी द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रेजा कार ग्रे कलर की क्र. MP 17 CC/2955 में चार ब्यक्ति बैठे हुए जिसमे आनरेक्श नशीला कफ सिरफ भरकर अमदरा तरफ से मैहर की ओर लिये आ रहे है यदि तत्काल कार्यवाही की गई तो उन्हें पकड़ा जा सकता है, मुखविर से प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुखविर के बताये स्थान तरफ रवाना हुआ, नगर पुलिस अधीक्षक आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी मैहर एवं थाना प्रभारी नादान को अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया, मुखविर के बताये नम्बर की ब्रेजा कार क्र. MP 17 CC 2955 अमदरा तरफ से मैहर तरफ से आते हुए दिखायी दी जिस पर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर वाहन को रोककर देखने पर कार के अन्दर एक चालक तथा एक व्यक्ति चालक के बगल वाली सीट पर एंव दो व्यक्ति पीछे वाली सीट में बैठे थे जो चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष साकेत उर्फ नन्दू पिता स्व. रामसिया साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा जिला रीवा एंव बगल वाली सीट में बैठा व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सन्तोष शुक्ला पिता गिरीश शुक्ला उम्र 41 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन जिला रीवा एव पीछे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश पिता जयकरण मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी जे. पी. रोड खैरी थाना चोरहटा जिला रीवा एंव सन्तोष कुशवाहा पिता मदन मोहन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा के होना बताये, ब्रेजा कार क्र. MP 17 CC 2955 की तलासी ली गई जो कार की डिग्गी एंव पीछे की सीट में कुल 15 नग खाखी रंग के कार्टून रखा होना पाया गया, गाड़ी से कार्टून निकालकर देखी गई जो कार्टून के अंदर कुल 15 नग खाखी रंग के कार्टून प्रत्येक कार्टून में WINGS BIOTECH LLP कम्पनी की कोडिन फास्फेट युक्त ONEREX कफ सिरप लिखा था।

Maihar News : प्रत्येक कार्टून में चार पैकेट प्रत्येक पैकेट में 30-30 नग कोडिन फास्फेट युक्त कफ सिरफ था। कुल बरामद 1800 नग कफ सिरप सहित शीशियों के 100X1800 180000ml प्रतिबंधित कफ सिरप कुल कीमती 306000/-रुपये. (तीन लाख छ हजार रुपये) होना पाया गया। सदेहियानों के अवैध अधिपत्य से बरामद मादक पदार्थ कोडीन फास्फेट युक्त प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप रखने एवं विक्री करने के संबंध में अनुमति हेतु वैध कागजात एवं लाइसेंस चाहा गया, जो कोई कागजात न होना बताया एंव अंकित महेश्वरी निवासी शहजहानाबाद भोपाल से खरीदना बताये, जिस सूचना को भोपाल पुलिस को बताया गया।

कार क्र. MP 17 CC 2955 में 15 कार्टून आनरेक्श नशीली कफ सिरफ लेकर रीवा बेचने जाना बताए:

जो आज अपने साथियो के साथ ब्रेजा कार क्र. MP 17 CC 2955 में 15 कार्टून आनरेक्श नशीली कफ सिरफ लेकर रीवा बेचने जाना बताए, उक्त कफ सिरप की शीशियों को कार्टून रखने में प्रयुक्त सफेद रंग के झोले को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा 8 (b) / 21, 22 NDPS एक्ट एवं धारा 6/13 ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगणो को मुताविक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया, थाना में अपराध क्र 109/24 धारा 8 बी, 21,22 NDPS Act 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया, एवं गिरफ्तारशुदा आरोपिगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी अंकित महे श्वरी निवासी भोपाल को जिला भोपाल पुलिस व्दारा थाना मैहर पुलिस की प्राथमिक सूचना पर गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली ओनरेक्स सिरफ बरामद हुई है, जिसकी कार्यवाही भोपाल पुलिस व्दारा की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपगण :

1. मनीष साकेत उर्फ नन्दू पिता स्व. रामसिया साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा जिला रीवा,2. सन्तोष शुक्ला पिता गिरीश शुक्ला उम्र 41 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन जिला रीमे3. संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश पिता जयकरण मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी जे.पी. रोड खैरी थाना चोरहटा जिला रीवा4. सन्तोष कुशवाहा पिता मदन मोहन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन रीवा 5. अंकित महेश्वरी निवासी शहजहानाबाद भोपाल में गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *