22 फिट नीचे सीवर के गड्ढे में दबा मजदूर, निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जनप्रतिनिधि समेत प्रशासनिक अमला मौजूद।

Loading

सतना। शहर के मारुति नगर में सीवर के गड्ढे में दबा मजदूर, शारदा कालोनी के पास की घटना, जानकारी के अनुसार 22 फिट नीचे दबा मजदूर वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो पूर्व में भी कई मजदूर गड्ढे में गिर चुके थे जिन्हें सकुशल निकाल लिया गया था परंतु इस मजदूर को निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा है, फिलहाल मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम उपायुक्त भूपेंद्र सिंह परमार, फायर अधीक्षक आर पी सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, CSP महेंद्र सिंह चौहान, SDM नीरज खरे समेत कई लोग मौके पर पहुंचे, और फसे मजदूर को निकालने का कर रहे प्रयास।

बताया जा रहा है की काफी देर के प्रयास के बाद एक और बड़ी चैन माउंटेन मशीन मगाई गई रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर इस तरह भीड़ लगा कर झांक रहे हैं लो।

मजदूर की डेड बॉडी को बाहर निकाला गया☝️! बिना सुरक्षा मापदंडों के पूरे शहर में खुदाई बंद की जाए, एक अपील..

मृतक के बड़े भाई ने संविदाकार पर लगाया लापरवाही का आरोप कहा हम लोग चेंबर बनाने का कार्य करते हैं लेकिन हमारे भाई से संविदाकार ने जबरदस्ती पाइप डालने के लिए कहा, वही इस मामले पर संविदाकार पर कड़ी कार्यवाही की भी मांग की।

सीवर हादसा प्राथमिक जांच

सीवर हादसा प्राथमिक जांच में पहला चेहरा आया सामने। फील्ड इंजीनियर नवीन की थी मौके पर रहने की जिम्मेदारी। नही रहते थे मौके पर। इनकी अनदेखी भी है हादसे का कारण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *