उत्तर प्रदेश के युवक ने सतना नजीराबाद में किया फायर, एक युवक को लगी गोली, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफतार, जानिए पूरा मामला।

Loading

Satna News : सतना। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले नजीराबाद नई बस्ती चौराहे में गुरुवार देर रात एक ऐसी घटना घटी जिसकी कल्पना भी किसी ने नही की थी, जहां उत्तर प्रदेश से आए युवक और युवती को ई – रिक्शा से नजीराबाद छोड़ने वाले ई – रिक्शा ड्राइवर के भाड़ा मांगने पर युवक समेत उसके साथियों पर युवक ने किए फायर, बता दे की उत्तर प्रदेश से युवती के साथ आए कैफ नामक युवक ने पिस्टल से ई – रिक्शा चालक रज्जाक के पैर में गोली मार दी, गोली मार कर युवक युवती को लेकर कुछ और फायर करते हुए वहा से पैदल ही फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से आया था जोड़ा:

Satna News : वही इस बड़े और गंभीर मामले की सूचना मिलते ही सतर्कता दिखाते हुए कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी खुद ही तत्काल मौके पर पहुंचे और गोली चलाने वाले अज्ञात युवक की तलाश स्टाफ के साथ शुरू की, जिसके बाद करीबन 1 या 2 घंटे गोली चलाने वाले युवक समेत उसके साथ उत्तर प्रदेश से आई युवती की तलाश जारी रही, जानकारी के लिए बता दे की ये लोग बाय रोड ही उत्तर प्रदेश से सतना आए थे और स्टेशन से सतना इन्हे रज्जाक ही अपनी ई – रिक्शा में लेकर आया था, जिसके बाद इन दोनो के कहने पर वो इन्हे कटनी तक के लिए टैक्सी दिलवाने लगा लेकिन आधार कार्ड न देने की वजह से कोई भी टैक्सी वाला इन्हे ले जाने को तैयार नही हुआ।

Satna News : जिसके बाद स्थानीय लोगो को कैफ नामक युवक और युवती पर शक हुआ, और उन्होंने कैफ से कहा की ये लड़की कौन है, और तुम्हारे साथ यहां क्या कर रही है और तुम दोनो कहा के हो ये बताओ वरना हम तुम दोनो की सूचना पुलिस को देदेंगे जिसके बाद युवक डर गया और युवती के साथ जाने लगा, तभी ई – रिक्शा चालक ने उससे कहा की मेरा भाड़ा देते हुए जाओ, और इसी बीच युवक ने अपने पास मौजूद एक बैग से जर्मन टाइप पिस्टल निकाली और सीधा रज्जाक के पैर में गोली दाग दी, जिसके बाद वहा मौजूद और लोगो ने उसे पकड़ने की कोशिश की और वो उन्हें डराने के लिए हवाई फायर करते हुए वहा से भाग गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त की पिस्टल।

Satna News : जिसके बाद वो आगे जाकर उसका पीछा कर रहे लोगो से डर कर बाय पास में स्थित एक खेत में छिप गया, और उसी वक्त वहा पर पुलिस भी उसे पकड़ने पहुंच गई लेकिन अंधेरा होने और उसके पास पिस्टल मौजूद होने के कारण पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आम लोगो को वहा जाने नही दिया और अंदर न जाते हुए उस रास्ते के दोनो ओर घेराबंदी कर दी जिसमे कोलगवा पुलिस का भी योगदान रहा, कुछ ही समय इंतजार करने के बाद युवक युवती के साथ बाहर आया और भागने का प्रयास करने लगा लेकिन उसी समय वहा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी अंजन राजपूत और अमित सिंह ने घेरा बंदी कर उनसे सरेंडर करवाया और सूचना मिलते ही बाकी फोर्स भी मौके पर पहुंची और कैफ को गिरफ्तार कर पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया।

Satna News : जानकारी के अनुसार युवक कैफ की उम्र 18 साल है और युवती अभी नाबालिग है, दोनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया और पूछताछ शुरू की, जिसके बाद कैफ पर 34, 307 का मुकदमा दर्ज किया गया, आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

सराहनीय भूमिका :

इस बड़े मामले में कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी, अंजन राजपूत, दीपक सिंह, अमित सिंह, वाजिद खान समेत स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *