Aaj Ka Mausam : अभी पूर्व में ही रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम जबलपुर संभाग के जिलों के साथ गुना, श्योपुर, अशोकनगर शिवपुरी में भारी बारिश का एलर्ट जारी हुआ था। रीवा सिंगरौली, सीधी में येलो अलर्ट जारी हुआ था, तो पन्ना Satna छतरपुर जिलों में Mausam विभाग ने भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई थी, और सतना जिले समेत सभी जिले में बदलते Mausam के साथ एक बार फिर कुछ कागज अलर्ट जारी किया गया है, और कुछ जगहों पर अलर्ट जारी होने की संभावना है, जानिए Aaj Ka Mausam..
SATNA Aaj Ka Mausam (M.P) मध्य प्रदेश में फिर बदला Mausam Ka मिजाज़, बता दे की ज्यादातर जिलो के साथ ही साथ सतना जिले में भी कल देर रात तक रुक – रुक कर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..
बता दे की कई चिन्हित की हुई जगह में Aaj Ka Mausam बारिश भरा होने की पूरी उम्मीद है, जिसमे सतना भी शामिल है, हालांकि सतना समेत कुछ जिलों में काफी दिनों से गर्मी और उमस ने लोगो का हाल बेहाल कर रखा था, बारिश होती तो थी लेकिन कुछ ही पल में थम जाति थी। जिस वजह से लोगो को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी..
लेकिन बीती रात को हुई बारिश से काफी हद तक लोगो को सुकून मिला है और Aaj Ka Mausam भी राहत भरा रहा है, हालांकि अभी भी कई जगह बारिश होने से परेशान है, तो कई जगह पर गर्मी अपने रुद्र रूप में है, हम आपको Mausam की ऐसी ही और अपडेट्स देते रहेंगे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸