नई दिल्लीः अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को जोरदार झटका लगा है, महज दो दिन में अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में चार लाख करोड़ रुपये की जबरदस्त कमी आ चुकी है, इस तरह ग्रुप की कंपनियों के Stocks में पैसे लगाने वालों को दो सत्र में ही चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है जो लंबे समय से Adani Group की कंपनियों के शेयरों में उछाल से पैसे बना रहे थे ।
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट रिलीज होने के बाद से गौतम अडानी की अगुवाई वाली कंपनियों का मार्केट कैप चार लाख करोड़ रुपये तक कम हो चुका है. अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को दुर्भावना से प्रेरित करार दिया है. अडानी ग्रुप के शेयरों में पैसे लगाने वालों को बुधवार को ही एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया था. अडानी ग्रुप द्वारा आरोपों को खारिज किए जाने और हिंडेनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कोर्ट केस करने की धमकी दिए जाने के बावजूद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर शुक्रवार को खुला, इन शेयरों में दिखी जबरदस्त अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एसीसी (ACC) में 20-20 फीसदी तक की टूट देखने को मिली. Ambuja Cements के शेयरों को सबसे गहरा झटका लगा है क्योंकि महज एक सत्र में ही कंपनी की वैल्यू में 25 फीसदी तक की कमी आ गई ।
इन Stocks में लगा लोअर सर्किट अडानी ग्रुप के तीन अन्य स्टॉक अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर और एनडीटीवी में भी पांच-पांच फीसदी की टूट के साथ लोअर सर्किट लगा ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸