हरदा हादसे के बाद सतना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, इन जगहों पर दबिश देकर की गई जांच।

Loading

सतना। जिले में संचालित खदानों में विस्फोट के लिए भारी मात्रा में बारूद का उपयोग होता है एवं बारूद रखने के लिए आबादी क्षेत्र में बस्तियों के समीप संचालकों द्वारा नियमो को ताक में रखकर अवैध रूप से मैगजीन (गोदाम) स्थापित कर बारूद रखा जाता है इतना ही नहीं इनके द्वारा क्षमता से अधिक विस्फोटक भी उक्त जगह पर एकत्रित किया जाता है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है जिससे न जाने कितनी जिंदगियां दाव पर लग जाएगी,मैहर अमरपाटन,कोठी के समीप ।

जिले के मझगवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र  पटनी –  पटना में भी संचालकों द्वारा बस्तियों के समीप मैगजीन (गोदाम) बनाकर विस्फोटक एकत्रित कर ग्रामीणों की जिंदगी ताक पर रख दी गई है हरदा जैसी घटना की यदि पुनरावृत्ति हुई तो यहां भी सैकड़ो जिंदगियां दाव पर लगा सकती हैं मामले पर बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रभारी एवं चित्रकूट विधानसभा के प्रत्याशी रहे *सुभाष शर्मा डोली* ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए हरदा की घटना से सीख लेकर उक्त मामलों पर संज्ञान लेकर उक्त मैगजीन (गोदामों) को आबादी क्षेत्र से दूर अन्यत्र जगह स्थापित कराए जाने की मांग की है।

हरदा हादसे के बाद सतना में अलर्ट मोड पर प्रशासन :

सतना । हरदा हादसे के बाद सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 तथा विस्फोटक नियम 2008 में उल्लिखित निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराये जाने एवं पटाखा गोदामों बी भंडारण स्थलो की जांच करने सभी एसडीएम को दिए निर्देश। जिसके बाद हादसे के अगले दिन ही एसडीएम सिटी नीरज खरे एवं सीएसपी महेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र के विस्फोटक संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

मैहर में भी हरदा पटाखा फैक्ट्री विषपोट के बाद अलर्ट मोड़ पर दिखी पुलिस:

वंशीपुर में सीएसपी और थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण, मौके पर भंडार से मिला 4915 किलोग्राम नाइट्रेट मिक्स विष्पोटक , 10 हजार की थी परमिशन , पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मैहर सीएसपी राजीव पाठक और थाना प्रभारी नादन संजय दुबे की किया निरीक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *