Ajmer Shareef dargah अपडेट! विवाद के बीच नरेंद्र मोदी की तरफ से 4 जनवरी को पेश की जाएगी चादर, जानिए पूरा मामला।

Loading

Ajmer Shareef Dargah की बात कि जाए तो ये सदियों पुरानी दरगाह है, जहां दूर दराज़ समेत देश – विदेश से मुस्लिम एवं अन्य समुदाय के लोग ज़ियारत करने एवं दुआ मांगने आते है, जानकारी के लिए बता दे कि Ajmer Shareef Dargah में हर साल लाखों से भी ज्यादा की संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर इबादत के लिए आते है और यहां आने से उनकी मनोकामना पूरी होती है और वो गरीबों को नवाज़ते है, ऐसा सदियों से लोगों का मान न है।

प्रधानमंत्री की तरफ से पेश की जाएगी चादर:

Ajmer Shareef Dargah : भारत देश के लोकप्रिय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में तत्कालीन अल्पसंख्यक के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी चादर लेकर आए थे। इस बार अजमेर शरीफ का सलाना उर्स 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जानकारी के लिए बता दे कि Ajmer Shareef Dargah भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंदर ही आती है, Ajmer Shareef Dargah में साल भर लोगो का आना जाना भरी मात्रा में लगा रहता है।

Ajmer Shareef Dargah में मंदिर होने के दावे को लेकर विवाद:

Ajmer Shareef Dargah को लेकर कुछ समय से चल रहे दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले विवाद के बारे में तो ज़ाहिर तौर पर आप सभी ने भी सुना होगा इसी विवाद के बीच खबर सामने आई है कि Ajmer Shareef Dargah में मंदिर दरगाह विवाद के बीच प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की तरफ से 4 जनवरी को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चादर पेश करना इसलिए भी ख़ास हो गया है कि अल्पसंख्यक मामलात के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री की चादर लेकर आ रहे हैं। इससे पहले मोदी के पहले कार्यकाल में तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलात के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी चादर लेकर आए थे, ग़ौरतलब है कि Ajmer Shareef Dargah भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंदर ही आती है।

Ajmer Shareef Dargah में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा ये कोई पहली बार चादर पेश नहीं की जा रही है, ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है, लेकिन इस बार देखने वाली बात ये है कि Ajmer Shareef Dargah में मंदिर का दावा होने के विवाद के बीच, लोग इस चीज़ को किस नज़र से देखते है, हालांकि अभी इस बात पर किसी भी बड़े नेता एवं सेलिब्रिटी ने कोई खास टिप्पणी नहीं की है, Ajmer Shareef Dargah का उर्स 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है, जिसमें लोगों की संख्या लाखों के देखने को मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *