सतना। AKS: एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 25 एनसीसी कैडेट्स शहर के यातायात कर्मवीरो के साथ कदम से कदम मिलाकर सतना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में अपना योगदान दे रहे हैं एकेएस विश्वविद्यालय के इन 25 एनसीसी कैडेट्स को यातायात विभाग के सत्यप्रकाश मिश्रा ने शहर की यातायात की जरुरी जानकारियों जानकारियों से अवगत कराते हुए कैसे कार्य करना है इस विषय पर समस्त जानकारी उन्होंने छात्रों के साथ बाटी है, अब यातायात पुलिस जवानो के मार्गदर्शन के साथ एनसीसी कैडेट्स अपने कार्य का निर्वाहन बहुत ही कुशलता से कदम मिलाकर कर रहे हैं वि वि प्रबंधन ने राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स के इन युवाओं को जो एक एस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत भी इनके कार्य को सराहनीय बताया है ।
देशभक्ति जनसेवा से ओतप्रोत होकर सीना ताने धूप और हर मौसम के बीच यह जवान ड्यूटी दे रहे हैं जब आप चौराहों से निकलेंगे तब इनके सिर पर सजी हुई एनसीसी कैप को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि यह कैडेट्स जवान है इन कैडेट्स मेंअनुराग सिंह परिहार राज द्विवेदी आयुष सिंह ओमनारायण गौतम, जाफर सादिक श्रीयांश जायसवाल अंकित सोनी अविनाश पटेल प्रियांशु त्रिपाठी राहुल चौधरी रवि प्रजापति अभिनव कुशवाहा तुषार सिंह परिहार शिवदास कासदेकर विशाल सिंह गौरव सेन प्रियांशु पाण्डेय जगत मलिक प्रमुख है ।
उल्लेखनीय है किएनसीसी 3 वर्ष का पाठ्यक्रम करने से कैडेंटस को पुलिस भर्ती परिक्षा मे बोनस अंक प्राप्त होते है तथा सेना भर्ती में लिखित परिक्षा नहीं देना होती है एकेएस वि वि के एनसीसी अधिकारी ले दशरथ पाटीदार ने बताया कि यह सभी कैडेट्स15 फरवरी से 5 मार्च तक ट्रैफिक ड्यूटी के लिए सिविल लाइन सर्किट हाउस पर तैनात किया गया है यातायात पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के कार्यों को उल्लेखनीय बताया है ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸