यूनिवर्सिटी के समस्त विभागों की टीम बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट कर रही हैं एपीएल में स्टूडेंट के साथ साथ फैकेल्टी मेंबर्स भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं 13 मार्च से प्रारंभ हुआ एपीएल निरंतर उफान पर है इनॉग्रेशन सेरिमनी में डॉक्टर चोपड़े एडवाइजर टू चांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी डायरेक्टर अमित कुमार सोनी इंजीनियरिंग डीन डॉ प्रधान माइनिंग इंजीनियरिंग के दासगुप्ता और कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश ए वाऊ की उपस्थिति में, पहला मैच माइनिंग और मैकेनिकल के बीच कांटे की टक्कर का रहा जिसमें माइनिंग टीम में जीत हासिल कीऔर इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन मनीष नायक वार कर रहा जिन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया दूसरा मुकाबला आर्ट के धुरंधरों और कॉमर्स डिपार्टमेंट के जांबाजों के बीच प्रारंभ हुआ ।
जिसमें कॉमर्स डिपार्टमेंट की टीम ने विजयश्री का वरण किया मैन आफ द मैच कला संकाय के तरुणइंद्र ने हथियाया तरुणइंद्र ने लहराती गेंद से 4 विकेट लेकर और टीम के लिए रन भी बनाकर पूरे के पूरे मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन किया फैकल्टी मेंबर के मैचेस आईपीएल के फॉर्मेट के अनुसार हो रहे हैं जिसमें ए यूनिवर्सिटी के सारे विभाग के फैकेल्टी मेंबर्स को आईपीएल की तरह मिक्स करके अलग-अलग टीम्स बनाई गई है फैकल्टीज के इन टीम्स को बनाने के लिए एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डेवलपमेंट डॉक्टर हर्षवर्धन प्रो जीसी मिश्रा डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर बृजेंद्र सोनी एडमिनिस्ट्रेटर डॉ विपिन व्यवहार कौशिक मुखर्जी कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश ए वाउ चंद्रशेखर शुक्ला आनंद द्विवेदी शंकर बेरा उपस्थित रहे फैकल्टीज की चार टीमें बनी जिनके कैप्टन वीरेंद्र पांडे दिलीप तिवारी मिर्जा बेग और चंद्रशेखर है ।
सातवां मैच बेसिक साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के मध्य हुआ जिसमें बेसिक साइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बेसिक साइंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 46 रन ही बना सका कंप्यूटर इंजीनियरिंग की तरफ से नवीन ने 3 विकेट लिए सेकंड इनिंग में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए विराट सिंह चौहान और प्रतिवेंद्र गए जिन्होंने सधी हुई पारी की शुरुआत की और 4.3 ओवर में इस मैच को एकतरफा जीत लिया कंप्यूटर साइंस की तरफ से विराट सिंह चौहान ने पांच छक्कों की मदद से 36 रनों का निजी स्कोर किया और इसके चलते हुए कंप्यूटर इंजीनियरिंग 4.3 ओवर में ही मैच को जीत मैं कामयाब रही अपने विभाग को सपोर्ट करने के लिए कंप्यूटर साइंस के अनुराग तिवारी संतोष सोनी विनय द्विवेदी डॉ प्रमोद सिंह चंद्रशेखर गौतम अरुणेंद्र सोनी प्रमोद मिश्रा राम नारायण तिवारी उपस्थित रहे और इस मैच के मैन ऑफ द मैच विराट सिंह चौहान बने जिन्होंने 36 रन बनाकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया है इसलिए अगले मैच के लिए फैकल्टीज की टीम शानदार मौसम में अच्छे खेल का मोजा हीरा कर रही है और सैकड़ों की संख्या में दर्शक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करते हुए चौके छक्के की बरसात की मांग कर रहे हैं ।
बॉल्स विकेट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो बैट्समैन रन बनाने की कशमकश में लगे हुए हैं दर्शकों का उत्साह इस पूरे आईपीएल के दौरान देखते ही बन रहा है पूरे एपीएल में अखिलेश मोहम्मद आसिफ और रंजीत सिंह निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं और मैच को निष्पक्ष तरीके से करवा कर सही निर्णय दे रहे हैं ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸