सतना। राष्ट्रीय कृषि प्रसार संस्थान मैनेज हैदराबाद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप राज्य स्तरीय कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान भोपाल की सतत निगरानी में सतना जिले के 40 कृषि आदान विक्रेताओं के लिए नोडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एकेएस विश्वविद्यालय सतना में योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा आकर्षक पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से प्रभावी पाठ्य सामग्री के साथ प्रशिक्षित किया गया डिप्लोमा कोर्स से सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई जिसके पश्चात मैनेज हैदराबाद द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है ।
जिसे संचालक सिएट भोपाल के पी अहरवाल के मुख्य आतिथ्य में वितरित कर आदान विक्रेताओं को सम्मानित किया गया सर्वप्रथम कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर द्वारा स्वागत अभिभाषण के पश्चात देसी डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर कोर्स की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया परियोजना संचालक आत्मा डॉ अनिल कुमार मिश्रा द्वारा देसी प्रोग्राम के वित्तीय नियोजन एवं प्रबंधन पर वास्तार से जानकारी दी गई साथ ही संचालक सिएट भोपाल को आश्वस्त किया कि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के पश्चात 15 अप्रैल तक देसी डिप्लोमा की चौथी बैच सतना में प्रारंभ हो सकेगी।
एकेएस विश्वविद्यालय के चांसलर सलाहकार डॉ बी ए चोपड़े ने देसी डिप्लोमा कोर्स के संचालन से संबंधित अपना अनुभव साझा करते हुए सभी डिप्लोमा धारकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी कृषि आदान विक्रेता स्वप्निल अग्रवाल गोल्ड सम्मान सर्टिफिकेट राज ललन सिंह सिल्वर सम्मान सर्टिफिकेट एवं अंगिरा कुशवाहा को ब्रोंज सम्मान से सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केपी अहरवाल संचालक सिएट भोपाल नोडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एकेएस विश्वविद्यालय में कृषि आदान विक्रेताओं से रूबरू होकर डिप्लोमा कोर्स से संबंधित विस्तार से चर्चा के दौरान बताया कि कृषि आदानों की पूर्ति में डीलर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है डीलर बंधुओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीण्पीण् सोनी ने कहा कि दुनिया में स्वस्थ जीवन के लिए तीन चीजें हवा पानी एवं अन्न अनिवार्य है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है ।
बढ़ती हुई आबादी को स्वस्थ एवं सेहतमंद भोजन सहजता से सतत उपलब्ध होता रहे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फैसिलिटेटर डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि डिप्लोमा कार्यक्रम के सफल संचालन में उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी परियोजना संचालक एकेएस विश्वविद्यालय सतना के चेयरमैन इंजी अनंत सोनी को ऑर्डिनेटर राजवीर सिंह, फैसिलिटेटर डॉ वेद प्रकाश सिंह , प्राध्यापक अयोध्या प्रसाद पांडेय , धीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी सहित आदान विक्रेताओं की उपस्थिति रही ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸