सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के 4 छात्रों का चयन फ्लिपकार्ट में विभिन्न पदों पर इंटर्नशिप के लिए किया गया है ,यह सभी छात्र मैनेजमेंट के लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट में सेकंड सेमेस्टर के छात्र हैं । उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग और नॉलेज एंड प्लेसमेंट पार्टनर सीखो के मध्य कोलैबोरेशन है । सिखों के माध्यम से 3 महीने की पेड़ इंटर्नशिप ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा….
चयनित छात्रों में अभिषेक साकेत ,बॉबी कुशवाहा, अनुराग दुबे के साथ शिवम सोनी को फ्लिपकार्ट के साथ शानदार प्रोफेशनल करियर स्टार्ट करने का मौका मिला है ,इन्हें तकरीबन 24000 प्रति महीने के हिसाब से स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी और मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष और एसोसिएट डीन डॉ. कौशिक मुखर्जी ने स्टूडेंट्स को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें इसी गति को बरकरार रखने की सलाह दी गई है जिससे वह भविष्य में अच्छे प्रोफेशनल बन सके….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸