AKS UNIVERSITY: स्प्रिंटहैक 2023 में 18 घंटे के कोडिंग चैलेंज मे एकेएस कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम,हैकाथन काईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद, नई दिल्ली मे हुआ आयोजित….

Loading

सतना। 8 से 9 अप्रैल को काईट  ग्रुप द्वारा आयोजित हुए हैकाथन में एकेएस की टीम डॉन ने टीम लीडर  प्रदीप सिंह, वीरबहादूर सेन ,सिक्स बीटेक सीएसई,आलोक ताम्रकार और अविनाश अग्रवाल, फोर्थ बीटेक सीएसई ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। स्टूडेंट्स का प्रोजेक्ट मेडी स्टॉप ,वन स्टॉप फॉर ऑल मेडिनीड्स पर केंद्रित रहा जिसमे पहला स्थान एकेएस की टीम डॉन ने प्राप्त किया पुरस्कार स्वरूप स्टूडेंट्स को₹30000 नकद, स्टूडेंट्स को प्रीमियम पाठ्यक्रमों का फ्री एक्सेस,देव टाउन की ओर से गिफ्ट हैंपर्स, प्रोग्रामिंग पाठशाला की ओर से टी-शर्ट भी प्रदान किया गया….

कार्यक्रम का जजमेंट प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौम्या सिंह, रेडहट अकैडमी, रोहित नेगी, एसडीई उबर,अंशुल सरडारिया,एसडीई गूगल द्वारा किया गया जिसमे यूनिक नेम ऑफ आइडिया, क्रिएटिविटी,टेक्नोलॉजी यूज फ्यूचर स्कोप एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट इत्यादि बिंदु के आधार पर मेंडी स्टाफ को जजिस द्वारा वरीयता देते हुए प्रथम स्थान प्रदान किया गया। एकेएस के छात्रों ने एक हेल्थ टेक वेबसाइट भी विकसित की है जो डॉक्टरों, अस्पतालों,चिकित्सा केंद्रों और कई अन्य को एक ही स्थान पर सूचीबद्ध करता है….

पेशेंट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बीमारी दिखाता है और इसके लिए सबसे अच्छे डॉक्टरों की जानकारी भी प्रदान करेगा और इलाज मिलेगा इनमे चार विशेष फीचर्स को विकसित किया गया | इसमें जो तकनीक उपयोग की गई उसमें फ्रंट एंड टेक्नोलॉजी, एचटीएमएल,सीएस एस, जावास्क्रिप्ट,बैकएंड टेक्नोलॉजी, नोड जेएस एवं मोंगो डीबी प्रमुख रही ।एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, एसोसिएट डीन एवं विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग,डॉक्टर अखिलेश, इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी.के.प्रधान ने छात्रों के बनाए प्रोजेक्ट को वैश्विक स्तर पर सफलता मिलने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *