AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया फॉर टीचिंग एक्सीलेंस एंड रिसर्च 2023 अवार्ड….

Loading

AKS UNIVERSITY: श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय सेंट्रल मिनिस्टर,मिनिस्टर आफ स्टेट फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड स्टील के हाथों मिला सम्मान….

सतना । राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार सेरिमनी, 2023 के आयोजन के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय को अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम सेंटर फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च के द्वारा सेकंड समिट ऑन विजन 2047 इन एजुकेशन, विषय के साथ नई दिल्ली में आयोजित हुआ, एकेएस विश्वविद्यालय,सतना को सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च द्वारा बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया फॉर टीचिंग एक्सीलेंस एंड रिसर्च 2023 अवार्ड से नवाजा गया, एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू एजुकेशन स्किल एंड रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय सेंट्रल मिनिस्टर,मिनिस्टर आफ स्टेट फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड स्टील के हाथों 18 अप्रैल 2023 को अवार्ड ग्रहण किया। गणमान्य अतिथियों उपस्थित विद्वानों ने विभिन्न यूनिवर्सिटी कॉलेजेस और शिक्षा संस्थानों के कुलपतियों,एकेडमिशियंस एवम संस्थानों के प्रतिनिधियों के समक्ष एजुकेशन स्किल और रिसर्च के लिए एकेएस विश्वविद्यालय में किए जा रहे रिसर्च एंड स्किल डेवलपमेंट के कार्यों का उल्लेख भी किया….

कार्यक्रम में डॉ देवेश जैन,नेशनल प्रेसिडेंट सीईजीआर एंड चांसलर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी, इंजीनियर बीएस यादव,नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सीईजीआर एंड चांसलर आईईएस यूनिवर्सिटी की विशेष उपस्थिति रही। इसके पूर्व विश्वविद्यालय को कई अवार्ड विभिन्न मंचों से मिल चुके हैं।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति प्रोफेसर आरएस त्रिपाठी ,डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,एडवाइजर टू चांसलर ,प्रोफेसर बीए चोपडे के साथ सभी वरिष्ठजनों ने विश्वविद्यालय को मिली उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *