सतना। एकेएस वि.वि. सतना में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस मीट-2023 का बृहद पैमाने पर सफल आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने 21वीं सदी में उद्योगों में जाॅब प्रास्पेक्ट्स पर आए बदलावों पर चर्चा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्यवयन के संदर्भ में गहन चर्चा करते हुए एस.के.सिंह, प्रेसीडेन्ट,एचआर,केजेएस ने कहा कि सेवल लेयर आॅफ काॅम्पीटेन्सी बिल्डिंग को सिलेबस में जोडने से प्लेसमेंट बढेंगें उन्होंने कहा कि एकपेउंस यूनिवर्सिटी अपने प्रादुर्भाव से अब तक काफी कार्य कर रही है और उसकी अच्छी एकेडमिक छवि है।
प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड से प्रेसीडेंन्ट एचआर एम.पी. त्रिपाठी ने कहा कि एकेएसयू की यह नूतन एवं अभिनव पहल है स्टूडेन्ट्स को इससे काफी फायदा मिलेंगा रमेश सिंह, सीएमडी, स्टार आटोमोबाइल ने कहा कि डिग्री तो हो पर स्किल होनी जरुरी है, सुनील अग्रवाल,डायरेक्टर, सार्थक हास्पिटल ने संबोधन करते हुए कहा कि एक्सपर्ट बनकर कार्य तलासेंगें तो आप सफल होंगें विकास तिवारी, एक्सिस बैंक ने कहा कि प्रोडक्ट बेंचने के लिए बैंकों में बडी मात्रा में अच्छे स्किल्ड लोगों की जरुरत है हर स्टूडेन्ट को स्किल आनी चाहिए किरन शर्मा, निप्पाॅन एसोसिएट्स ने कहा कि अगर हर काम अच्छे से करेंगें तो सही योग है उन्होंने चार मिनट का ध्यान भी कराया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020पर हुई बृहद चर्चा – डाॅ. लक्ष्मी नारायण शर्मा, डायरेक्टर स्किल डेव्हलपमेंट एकेएसयू ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस मीट-2023 में शामिल विषयों में इस बात पर चर्चा करनी है कि एम्प्लाॅयबिलिटी कैसे बढे, देशकाल, वातावरण और परिस्थिति के अनुसार सिलेबस से स्टूडेन्ट्स तैयार हों। थ्योरी का ज्ञान, प्रैक्टिकल एण्ड आॅपरेशनल स्किल, उद्योगों में रोजगार,कम्युनिकेशन स्किल की जरुरत, व्यक्तित्व का विकास, शिक्षण पद्वति में बदलाव की सकारात्मक सलाह, इंटर्नशिप एण्ड लाइव प्रेाजेक्ट, इनोवेटिव रिसर्च, इंडस्ट्री गेस्ट फैकल्टी सीनियर एक्सपर्ट्स के व्याख्यान स्टूडेन्ट्स के लिए इत्यादि पर चर्चा हेतु आयोजित की गई है यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस मीट-2023 में कार्यक्रम की उपयोगिता और उसके अहम पहलुओं पर चर्चा डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहे अहम बदलावों की कडी में स्किलिंग बढाने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें अर्थव्यवस्था के सभी अंग मिलकर कार्य करें जिसमें वि.वि. के कोर्सेस में सिलेबस को इंडस्ट्री की नीड के अनुसार बदलने पर बृहद चर्चा हुई।
कार्यक्रम की उपादेयता पर चर्चा करते हुए एडवाइजर टू चांसलर डाॅ. बीए चोपडे ने एकेएस वि.वि. के कार्सेस और भविष्योन्मुखी रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी. मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी एवं अन्य गणमान्य जनों ने मोमेन्टो दंकर सम्मानित किया, इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति-कार्यक्रम में संदीप तिवारी, सिटी कार ने गोल सेटिंग पर उर्जावान उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में आर. सी. यादव, प्रिज्म जाॅनसन, दीपेन्द्र शर्मा, जीएम, सतना सीमेन्ट, अभय द्विवेदी, जी. एम. मि.दयानंद,सलिल अग्रवाल गौरव शुक्ला, प्राची पाण्डेय, आई म्यूजिका, प्राची सिंह, रिलायंस ट्रेन्डस, अनूप गुप्ता, आदर्श फर्नीचर,सुरेन्द्र मिश्रा, एफोर सिनेमा, धीरज अरोरा, मनीष सिंह, केजेएस,,,आर.के.प्रसाद, डी.सिंह, सतेन्द्र मिश्रा, प्रिज्म सीमेन्ट, रिचा कुमारी, आईसीआईसी बैंक और विनोद कुमार के साथ एकेएस वि.वि. के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज चर्चा के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आर्गनायजिंग कमेटी में शामिल रहे कई चेहरे-कार्यक्रम की आर्गनायजिंग कमेटी में टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह,अभिशेक सोनी,आशीष कुशवाहा, रोहितेन्द्र कुशवाहा शामिल रहे।
अंत में अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए अगले पडाव के लिए रुपरेखा तय करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया। सरस्वती वंदना वर दे वीणवादिनी वर दे को प्रमोद शर्मा ने आध्यात्मिक स्वर देकर गाया जबकि संगीत सुधांषु ने दिया अक्षत के चावल, कुमकुम,हल्दी और तिलक के साथ माॅ शारदा के समक्ष आध्याम्तिक लाॅ प्रज्वलित करके सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना के साथ कार्यक्रम आगे बढा।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸