AKS UNIVERSITY: एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री एम.एस-सी. के स्टूडेंट्स का औद्योगिक भ्रमण…..

Loading

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री के एम. एस-सी. स्टूडेंट्स ने पेप्सिको उत्पादन की कार्यप्रणाली जानी ।पेप्सिको उत्पादन की कार्यप्रणाली देखने स्टूडेंट्स का दल वरुन बेवरेजेज, सतहरिया,जौनपुर,उ.प्र में जानकारी हासिल करने के साथ प्रैक्टिकल का अनुभव लेने में भी सफल हुआ पेप्सिको के माडर्न सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यप्रणाली की जानकरी के साथ पेप्सी के शीतल पेयों के उत्पादन जैसे पेप्सी , मेरिंडा, ड्यू की केमिस्ट्री और तत्वों के साथ उनके अनुपात के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। विजिट मे भाग लेने वाले छात्रो को वरुन बेवरेजेज के द्वारा जाब ट्रेनिंग हेतु आमंत्रित भी किया गया जो कैरियर के लिहाज से काफी जरूरी है..

इस औद्योगिक भ्रमण मे रसायन विभाग के प्रमुख डॉ शैलेंद्र यादव के, डा सुषमा सिंह, सुन्दरम खरे तथा लक्ष्मी अग्निहोत्री ने छात्रो को देखी विषय वस्तु को समझने और सीखने मे मदद की।छात्रों ने इसे अच्छा अनुभव बताया और विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *