सतना। एकेएस के माइनिंग विभागाध्यक्ष डॉ. बीके मिश्रा और डीन इंजीनियरिंग डॉ जीके प्रधान इसी खान में वैज्ञानिक अध्ययन के लिए आए हैं। मीट में बालको की माइंस के जी.एम.अमित दुबे और वरिष्ठ अधिकारी जन शामिल हुए। इस खदान में एकेएस विश्वविद्यालय के 6 पास आउट छात्र कार्य कर रहे हैं इसमें बी.टेक माइनिंग और डिप्लोमा माइनिंग के छात्र रोजगार कर रहे हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के सभी माइनिंग रिसर्च और टीचिंग एफिशिएंसी के बारे में विस्तृत जानकारी डॉ. मिश्रा ने दी ।भारत की बड़ी माइनिंग खदानों में एकेएस अपनी वैज्ञानिक अध्ययन करती है….
2022 से 23 में एकेएस के माइनिंग डिपार्टमेंट के 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट में अपना सहयोग दिया है विश्वविद्यालय के किए गए इस कार्य के बारे में यहां की माइनिंग अधिकारियों ने आभार जताया है और भविष्य में भी इंडस्ट्री एकेडमीया के दौरान हुई बातचीत को छात्रों के रोजगार, ट्रेनिंग और गेस्ट लेक्चर के लिए बालको हेमेशा तत्पर रहेगा डॉक्टर जी के प्रधान ने बताया कि पूरे भारतवर्ष की माइनिंग इंडस्ट्री के बारे में छात्रों को जानकारी देना एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग का लक्ष्य है जिसे पूरी तन्मयता से पूर्ण किया जाएगा….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸