Aks University :विश्व बॉलीवुड दिवस पर कला का अप्रतिम समागम। द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी नाटक ने बांधा समा..

Loading

Aks University : सतना। 25 सितंबर 2023 को विश्व बॉलीवुड दिवस के अवसर पर एकेएस में बेजोड़ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यादों का हिरण बॉलीवुड की अतीत की गलियों से गुजरता हुआ वर्तमान तक इस कार्यक्रम के माध्यम से पहुंचने में सफल रहा। विश्व बॉलीवुड दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत सोनी ने कहा कि मंच हमेशा कलाकारों का सम्मान करता है एक दिन विश्वविद्यालय में भी कलाकारों का बड़ा जमावड़ा होगा..

Aks University : थिएटर की शक्ल ले चुके केंद्रीय सभागार में जैसे ही पर्दा उठा वैसे ही मंच पर आए कलाकारों ने कल्पना की लुनाई। यथार्थ की सच्चाई और तथ्यों को एक सूत्र में पिरोकर ऐसे प्रस्तुत किया की पूरा सभागार एकाकार हो गया।कार्यक्रम का आगाज दिनेश भारती द्वारा लिखित एवं एकेएस विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक बालकृष्ण मिश्र द्वारा निर्देशित नाटक “द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी” से हुआ नाटक की पृष्ठभूमि और कलाकारों के प्रभाव उत्पादक अभिनय से केंद्रीय सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। मौका भी था और दस्तूर भी..

Aks University : कलाकारों मेंबालकृष्ण मिश्रा,आकांक्षा सिंह दीक्षित,अमन पाठक,सुमित पाठक,शिवांश द्विवेदी,अंजली सोनी ,दुर्वा नाग ,अमोल सिंह, दिव्यांशु सेलदरिया,अनुराग चौरसिया,ज्योति दीपंकर,शिवानी चौधरी,आदित्य मिश्रा,सागर सेन , संजना साकेत ,अभय गौतम, जीशान आलम, विशाल साकेत, नेहा पटेल,अभय पटेल ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करते हुए अपने किरदार अदा किया। रंगारंग प्रस्तुतियों मेंआशुतोष द्विवेदी ,चैत्या रैकवार एवं उत्कर्ष सिंह चौहान के द्वारा फिल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियो ने सभागार में उपस्थित हर दर्शन को मोहित किया। प्रियेस झा ने इन्हें निर्देशित किया। कार्यक्रम में सुकृति सोनी एवं आकाश केवट की अत्यंत मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियों ने खूब लुभाया..

Aks University : क विश्वविद्यालय के कलाकारों, फनकारों और गुलुकारों द्वारा बॉलीवुड के भिन्न-भिन्न फिल्मों के अदाकारों की वेशभूषा मैं सभी को मुग्ध किया ।अव्वल प्रियांशु,द्वितीय सागर सेन एवं तृतीय अमन पाठक को चुना गया। घड़ी की सुइयां जैसे ही कार्यक्रम के अंतिम पायदान की तरफ पहुंची तब तक बॉलीवुड के विविध रंग कलाकारों द्वारा केंद्रीय सभागार में प्रस्तुत हो चुके थे। प्रति कुलाधिपति अनंत कुमार सोनी द्वारा सभी कलाकारों को पुरस्कार के साथ उत्साहवर्धन दिया।कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता द्वारा किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *