Aks University : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली, एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम..

Loading

Aks University : कैप्टन रावेंद्र सिंह, प्राची सिंह और रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में शामिल हुए  एनसीसी, यूसीसी और एनएसएस के कैडेट्स। सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के शिक्षा विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके को खास बनाते हुए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। रैली  के कैडेट्स का मार्गदर्शन कैप्टन रावेंद्र सिंह, कैप्टन प्राची सिंह और इंजीनियर रमा शुक्ला ने किया..

Aks University : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के विविध मानकों पर रैली में स्लोगन तख्तियों पर लिखे गए थे। यह रैली एकेएस विश्वविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई और शेरगंज के विविध मार्गो से लौटते हुए विश्वविद्यालय में समाप्त हुई ।रैली के अंत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और नुक्कड़ सभा के दौरान विशिष्ट जनों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में रैली को हरी झंडी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने दिखाई उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही देश की सभी समस्याओं को समूल नष्ट करने का प्रमुख अस्त्र है ,अगर हमारा समाज पढ़ा लिखा होगा तो समाज की कई विसंगतियां से बचा जा सकता है ।एक पढ़ा लिखा व्यक्ति समाज के लिए एक नजीर है..

Aks University : इसी तरह स्त्री शिक्षा पर भी उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा की साक्षरता से ही देश में समानता आएगी। साक्षरता रैली के साथ शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष आर.एस. मिश्रा,डॉ शिखा त्रिपाठी, डॉ.भगवान दीन,पटेल,पूर्णिमा सिंह,नीता सिंह,सीमा द्विवेदी,डॉ सानंद गौतम के साथ समस्त टीचर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *