एकेएस यूनिवर्सिटी बीटेक सीएसई स्टूडेंट धर्मवती सिंह चुनी गई डिवॉप्स इंजीनियर।यूएस में लीड के रूप में शामिल।

Loading

सतना। सोमवार। 24 जून। विंध्य क्षेत्र के सर्वोच्च शिक्षा संस्थान एकेएस यूनिवर्सिटी की बीटेक सीएसई स्टूडेंट धर्मवती सिंह डिवॉप्स इंजीनियर चुनी गई। उन्हें यूएस में लीड के रूप में शामिल किया गया है। बेस्ट प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया 2024 की स्टूडेंट को डिवॉप्स इंजीनियरिंग यूएस टेक्नोलॉजी पुणे ने चुना। उन्हें 12 एलपीए पैकेज के साथ कार्य का मौका दिया गया है। शानदार पैकेज तो कंपनी ने ऑफर किया है इसी के साथ उन्हें प्रमोशन के भी अच्छे अवसर मिलेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में सभी संकायों में निरंतर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के कैंपस स्टूडेंट के चयन के लिए हो रहे हैं। इसी कड़ी में धर्मवती सिंह का चयन सुनिश्चित किया गया है। धर्मवती सिंह के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रोफेसर बी.ए. चोपडे,प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ सीएस संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश ए बाऊ ने धर्मवती के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें दृढ़ संकल्प, लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह दी है।

धर्मवती ने बताया की उन्हें सीएस फैकल्टीज के निरंतर मार्गदर्शन का सुनिश्चित लाभ मिला। धर्मवती के परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज़ ने धर्मवती सिंह को उनके चयन पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *