AKS UNIVERSITY: इंटरनेशनल जर्नल में डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता एवम रिसर्च स्कॉलर संध्या जैन का बुक चैप्टर पब्लिश….

Loading

सतना । एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, प्रोफेसर & डायरेक्टर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और संध्या जैन, पीएचडी रिसर्च सकालर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी ने बुक चैप्टर प्रकाशित करवाने में सफलता पाई है। उन्होंने मॉलिक्यूलर डॉकिंग, स्टडी ऑफ बायो एक्टिव स्टडी ऑफ बायो एक्टिव फाइटोकेमिकल अगेंस्ट कैंसर पर कई शोध लेखन के निचोड़ को प्रस्तुत किया है….

लेखकों ने 978-0-443-19143-5 आईएसबीएन मे इसे प्रकाशित कराया है। रीसेंट फ्रंटियर्स ऑफ फाइटोकेमिकल्स पुस्तक में एक पुस्तक अध्याय प्रकाशित होना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका चैप्टर नेम मॉलिक्यूलर डॉकिंग स्टडी ऑफ बायो एक्टिव फाइटोकेमिकल्स अगेंस्ट कैंसर है, पुस्तक के प्रकाशक एल्सेवियर हैं जो अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक हैं, इस पुस्तक के चैप्टर में स्थान पाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता और संध्या जैन की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ, लेखकों के सहकर्मियों और परिवारजनों, इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किए हैं, लेखकों ने सभी जनों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *