Aks University : एकेएस के मनेंद्र, रविशंकर और अभिषेक का कैंपस चयन, ग्लोबल प्रोफेशनल एंड रिलायबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर है कंपनी।

Loading

Aks University : सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को ग्लोबल प्रोफेशनल एंड रिलायबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी में कार्य अवसर मिला है। एकेएस के महेंद्र सिंह, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 2023, रवि शंकर तिवारी ,बी.टेक मैकेनिकल 2022 और अभिषेक तिवारी बी.टेक मैकेनिकल 2022 बैच का चयन कठिन चयन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद हुआ है। हरियाणा में इन तीनों छात्रों को कार्य करने का अवसर अच्छे पैकेज पर मिला है ।डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वन ऑफ द लीडिंग प्लेयर्स इन इंडिया इस ए ग्लोबल प्रोफेशनल्स एंड रिलेटिव इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर सर्विस प्रोवाइडर इन मैन्युफैक्चरिंग है।

Aks University : कंपनी के एचआर मैनेजर ने इनका चयन इनकी काबिलियत रखने के बाद किया। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन और ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने स्टूडेंट्स के चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्टूडेंट्स ने अपने चयन का श्रेय अपने मां पिता के आशीर्वाद और अपने विभाग के योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *