Aks University : एकेएस में कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी ने फहराया तिरंगा।

Loading

सतना। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि.में ध्वजारोहण माननीय कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी द्वारा किया गया। उन्होंने कैप्टन रावेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में हुई परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस की परेड एवं ध्वज को सलामी यूसीसी, एनसीसी दलों द्वारा दी गयी। कुलाधिपति महोदय के द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के सभी क्षेत्रों में प्रगति और भारत की उपलब्धियों की सराहना की । तदुपरांत मानवीय कुलगुरु प्रो.बी.ए.चोपडे ने संविधान की विशेषताओं और निर्माण पर उद्‌वोधन दिया।उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों के लिये चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम विवि के सभागार में सम्पन्न किए गए।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकसित भारत और समृद्ध भारत के लिये डॉ. सुधीर जैन, डीन विधि संकाय द्वारा रचित गीत भारत पढ़ो, भारत गढ़ों का लोकार्पण किया गया। गीत के लिये स्वर प्रियेश झा और चैत्या रैकवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुधीर जैन एवं सूर्यनाथ सिंह गहरवार ने किया । कार्यक्रम में संपूर्ण विश्व विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *