Aks University : सतना। एक तरफ अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और दूसरी तरफ लजीज व्यंजनों की खुशबू से सारा माहौल फूडी फूडी हो गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अंताक्षरी प्रतियोगिता मैं अंताक्षरी खेलने वाले प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देकर पुराने से पुराने और नए से नए नगमों की याद ताजा कर दी। चलती का नाम गाड़ी से लेकर जवान तक के गीतों पर अंताक्षरी खेली गई। फूड स्टॉल में अनेक प्रकार के लजीज व्यंजन, पानी पूरी,भेल पूरी,फ्राइड राइस,गुलाब जामुन,सैंडविच और मोजितो आदि शामिल थे, नृत्य,गायन मे रंग जमाते हुए कई स्टूडेंट्स शामिल हुए..
Aks University : कार्यक्रम का आयोजन शिवम् पांडे तथा मंच संचालन भारती त्रिपाठी द्वारा किया गया। फूड स्टॉल के संयोंजक डॉ. अनुपम पाण्डेय ,विनीत पाण्डेय और राधा सिंह शामिल रहीं । ट्रेडिशनल डे की बागडोर विपिन सोनी और कृष्णा झा कॉमर्स फैकल्टी द्वारा संभाली गई।कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र ओझा ने सभी को बधाइयां दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र विभाग द्वारा प्रदान किया गया..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸