Aks University : ऐ के एस यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी में विदाई समाहरोह फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने अपने कला की प्रस्तुति की। इस फेयरवेल पार्टी में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अनंत कुमार सोनी (प्रो-चांसलर), डा हर्षवर्धन (प्रो-वाईस चांसलर डेवेलोपमेंट), डा आर एस त्रिपाठी (प्रो-वाईस चांसलर), डा एलेन शर्मा (डायरेक्टर, प्रोजेक्ट ऑपरेशन) ने अपने अषिर वचनो से सभी को सम्बोधित किया। फेयरवेल पार्टी का आगाज़ गीत, नृत्य एवं कला से परिपूर्ण रहा, अपने सेनियरों को अलविदा कहने और विभिन्न कलाओं में भाग लेने के साथ जूनियर्स ने उनका अंतिम स्वागत किया..
Aks University : अंतिम वर्ष बी टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र डेविड सिंगरौल एवं खुशबू सोनी ने अपनी कवितायेँ प्रस्तुत की एवं एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी एवं बी टेक बायोटेक से छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्रोग्राम के अंतिम सत्र में मिस्टर और मिस फेयरवेल का चुनाव कर उनको पुरस्कृत किया गया था। बी टेक बायोटेक से कृष्णा एवं खुशबू मिस्टर एवं मिस फेयरवेल चुने गए वहीँ शिवानी मिश्रा को मिस पार्टी का ख़िताब दिया गया। बीएससी बायोटेक से साक्षी मिश्रा और सुनैना सोनी मिस फेयरवेल चुने गए..
Aks University : एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी से ऋतू कुशवाहा और सानिया सिद्धिकी को मिस फेयरवेल ख़िताब दिया गया तथा मिस पॉपुलर के विजेता सुप्रिया त्रिपाठी और महेंद्र रहे। फेयरवेल पार्टी में डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी से डीन डा जी पि रिछारिया, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश चौरे ने अपने अषिर वचनो से सभी को सम्बोधित किया, डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी से फैकल्टी डा अश्विनी वाऊ, डा दीपक मिश्रा, धीरेन्द्र मिश्रा, पारस कोशे, कीर्ति समदड़िया, अर्पित श्रीवास्तव, पियूष कांत राय, विवेक अग्निहोत्री, मोनिका सोनी, प्रिया द्विवेदी, शिल्पी सिंह, लक्ष्मण सोनी पार्टी में मौजूद रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸