AKS UNIVERSITY: एकेएस वि.वि.के डॉ.आशुतोष पांडे शोध करेने जायेंगे साउथ कोरिया….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ.आशुतोष पांडेय सस्टेनेबल डेवलपमेंट,तरल और ठोस कचरा के व्यहारिक समाधान, रिन्यूएबल एनर्जी और बायोप्रोसैस डेवलपमेंट में कई शोध पत्र साइंस साइटेशन इंडेक्स्ड जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ पांडेय की इन सब उपलब्धियों, एकेडेमिक क्रेडेंशियल्स और इंटरव्यू के बाद साउथ कोरिया की “द कैथोलिक यूनिवर्सिटी” ने अपने यहाँ शोध कार्य हेतु सेलेक्ट किया हैं। डॉ पांडेय माइक्रोबियल हाइड्रोकार्बन वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांस्जेनिक स्ट्रेन डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल एंजाइम कैनेटीक्स के दिशा में अपना योगदान देंगे। डॉ पांडेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक प्रो.संजय कुमार, प्रो. समीर ,माता पिता और विध्वविद्यालय परिवार को दिया…

AKS UNIVERSITY: डॉ पांडेय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, वाईस चांसलर प्रो. बी.ए. चोपड़े, डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रो. रिछारिया, हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी प्रो. कमलेश चौरे एवं सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *