AKS UNIVERSITY: इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों ने जानी अंडर ग्राउंड और ओपन कास्ट माइनिंग की कार्यप्रणाली…..

Loading

(फैकल्टी पीएस तिवारी और आनंद पांडे के मार्गदर्शन में हसदेव माइंस छत्तीसगढ़ और एसईसीएल झारखंड की जानी माइन कार्यप्रणाली और मशीनरी)

सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट ऑफ माइनिंग के फैकल्टीज पीएस तिवारी और फैकेल्टी आनंद पांडे के मार्गदर्शन में माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों ने झारखंड और छत्तीसगढ़ की माइंस की विजिट की विजिट के दौरान बी. टेक. माइनिंग फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल रहे, हसदेव अरंड छत्तीसगढ़ में माइनिंग मशीनरी के अहम पहलुओं पर जानकारी विद्यार्थियों को मिली। यहां की ओपन कास्ट और अंडर ग्राउंड माइंस में विद्यार्थियों ने काफी वक्त गुजारा…..

एसईसीएल की सॉफ्टमाइंन वेस्ट झारखंड में भी विद्यार्थियों ने माइनिंग की विविधताओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों से प्राप्त की। अंडरग्राउंड माइनिंग के दौरान खतरों को भांपते हुए एवम सुरक्षा के विविध उपकरणों का प्रयोग करते हुए सुरक्षित माइनिंग के तरीके विद्यार्थियों को समझाए गए। प्रोजेक्ट ऑफिसर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एकेएस विश्वविद्यालय के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विधिवत जानकारियों से परिचित कराया। कार्य के दौरान वर्किंग ऑफ कंटीन्यूअस माइनर्स , बैटरी होल्डर्स और फीडर ब्रेकर्स के बारे में साइट इंजीनियर ने स्टूडेंट्स को जानकारी दी ,इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर जी.के.प्रधान एवम प्रोफेसर अनिल मित्तल ने स्टूडेंट्स को विजिट के बाद जानकारी पूर्ण व्याख्यान दिए और उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव के लिए बधाई दी…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *