AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में फेयरवेल, ये कैसी शुभ घड़ी आई है ,मिलन है जुदाई है….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में विपिन शर्मा ने एंकरिंग करते हुए कड़ियां जोड़ी सब का इस्तकबाल करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर के जाने का समय है और उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का हमारा समय है ,उनका मार्गदर्शन हमारे लिए प्रकाश पुंज का कार्य करेगा, उपस्थित विशिष्ट जनों ने मां सरस्वती की पुष्प,अक्षत के चावल, पूजा के दीप, सुगंधित धूप और मंत्रोच्चार से आध्यात्मिक लो जलाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा का अनुकरण करते हुए वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा, प्रथम पूज्य गणेश वंदना से हुई….

अतिथियों के आगमन से आल्हादित स्टूडेंट्स के द्वारा स्वागत गीत ,आइए आपका इंतजार था ,स्वागत गीत से किया इस गीत को स्वर दिया राधिका द्विवेदी, प्रतीक्षा सोनी ने एंकर मे जैसे ही कार्यक्रम की पतवार स्टूडेंट्स की तरफ मोड़ी ,वैसे ही पहली प्रस्तुति के रूप में कत्थक की भावपूर्ण प्रस्तुति से सबका मन नेहा पाण्डे ने मोह लिया,सोलो डांस लावड़ी मैं मराठी संस्कृति की सुमधुर खुशबू ऐसे रची बसी की कुछ पलों के लिए विवेकानंद सभागार लावणी के लावण्य में झूम उठा। अखिलेश तिवारी के एकल गीत पर उपस्थित स्टूडेंट्स ने खूब मनोरंजन किया। ज्योति रामरखिया के एकल ने सभी को झूमने पर मजबूर किया,शिक्षा पाण्डेय, सोलो डांस की शानदार प्रस्तुति एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट से खुशनुमा पेशकश में शामिल हुई….

इसी कड़ी में घड़ी की सुईओं के साथ जैसे कार्यक्रम आगे की तरफ बढ़ा वैसे वैसे कार्यक्रमों का रंग सर चढ़कर बोलता रहा, अजय के देशज सोलो सांग की बात हो या राधिका द्विवेदी के एकल गायन की ,कला के सभी विविध रंगों में खूब चांदनी खिली, नेहा पांडे और साथियों ने समूह नृत्य में वह छटा बिखेरी जो शिक्षा विभाग के लिए यादगार बन गई, विपिन शर्मा ,सोलो सांग, प्रतीक्षा सोनी ,ग्रुप डांस ,नेहा पांडे ने भी कार्यक्रमों में चार चांद लगाया। मिस फेयरवेल अखिलेश तिवारी ,मिस्टर फेयरवेल,साक्षी द्विवेदी,दीक्षा सिंह,मिस फेयरवेलजिग्नेश कुशवाहा,मिस्टर फेयरवेल चुने गए।कार्यक्रम मेंअतिथियों का सम्बोधन हुआ जिसे स्टूडेंट्स ने नोट किया और अपने जीवन में इन्हें और उनके अनुभवों को उतारने की बात भी की। अपनी गरिमामई उपस्थिति से विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी,डीन डॉ.आर. एस.निगम.प्रोफेसर बी.ए.चोपड़े , डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डॉ आर.एस. त्रिपाठी,इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एस.मिश्रा,नीता सिंह गहरवार,डॉ. भगवानदीन पटेल,डॉ.सानंद कुमार गौतम,डॉ. कल्पना मिश्रा, डॉ.शिखा त्रिपाठी, सीमा द्विवेदी,पूर्णिमा सिंह,आमिर हसीब सिद्दीकी आदि ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की….

कार्यक्रम के अंत में सेल्फी के पोज लिए गए, उन्हें शेयर किया गया और खूबसूरत यादों का गुलदस्ता लिए हुए जूनियर और सीनियर एक दूसरे से परिचय प्राप्त करते हुए फिर से मिलने का वादा देते हुए पार्टी को अंजाम की तरफ ले गए। कार्यक्रम के अंत में स्टेज पर आकर जूनियर और सीनियर पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गीत की हिलोरे पर बैठकर काफी देर तक थिरकते रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *