1000 12 total views , 1 views today
Aks University : एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के बी. फार्मेसी और डी.फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस फ्रेशर्स पार्टी के दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्य घीक्रमों ने लोगों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डांस के साथ अन्य कई तड़के भी लगे ।गीत,संगीत के कार्यक्रमों में शेफाली, इंद्र, निर्मला ,भारती, अर्पित, साक्षी, राखी, सत्यम, आकाश ,शुभम दिव्या, देवांश, ईशा ,सुमन, प्रिया, अर्पित, प्रतीक्षा, दिवशी, दीपांशी, नित्य,रोशनी ,अंशिका आयुष, रोजन खान, नेहा आकाश,काजल, रिया, कृष्णा, शिवांग और अनुराग त्रिपाठी ने कलाकारी के कई रंग पेश किए..
Aks University :डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने मिस्टर एंड मिस पार्टी थर्ड ईयर के लिए आकाश मिश्रा और सानिया सिद्दीकी, फाइनल ईयर से सत्यम कुमार पटेल और रश्मि पाठक मिस्टर पार्टी, मिस पार्टी और 2023 से मिस्टर और मिस फ्रेशर अनुराग और राखी बने। 2022 से दिव्या और कपिल मिस और मिस्टर प्रेशर चुने गए । मिस और मिस्टर फ्रेशर 2023 डिप्लोमा से काजल और संस्कार को चयनित किया गया..
Aks University : मिस्टर एंड मिस पार्टी डिप्लोमा से 2022 से कृष्णा और उत्कर्ष का चयन हुआ। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपडे,प्रतिकुलपति प्रोफ.आर.एस.त्रिपाठी,डॉ. हर्षवर्धन,प्रशासक बृजेंद्र सोनी के साथ विभाग के डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डॉ.मधु गुप्ता,प्रभाकर तिवारी, सत्येंद्र गर्ग ,नेहा गोयल, दुर्गेश कुमारी गुप्ता, नीलम सिंह, शिखा सिंह,,आशुतोष जैन,तनवी सिंह, मनोज द्विवेदी, प्रदीप सिंह, आकाश पांडे, सुमित पांडे, जया गौतम और कशिश सोनी की उपस्थिति रही..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist