Aks University : कला विभाग के गौरव सिंह ने नेट में लगातार पांचवी बार दर्ज की सफलता । उल्लेखनीय उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों ने दी शुभकामना।

Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में इतिहास के सहायक प्राध्यापक गौरव सिंह ने अंदर उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ,नेट में लगातार पांचवी बार सफलता दर्ज की । विदित है की यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की न्यूनतम अर्हता प्रदान करती है ।

Aks University : उनकी इस सफलता में प्रबंधन के साथ कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एम.एस.,बेग शिक्षक राजीव बैरागी,प्राची सिंह, डॉ पुष्पा सोनी,डॉ ऊषा द्विवेदी , अश्विनी कुमार ओमरे ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरव सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्मृतिशेष दादाजी ,माता पिता, परिवार जनों के साथ गुरूजनों को दिया है ।