SATNA NEWS : सतना। हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट के ग्लोबल गाइड एवं श्री राम चंद्र मिशन के अध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु कमलेश जी पटेल दाजी का कहना है कि भारत में योग सनातन परंपरा है । वह अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव एकात्मा अभियान के तहत एकेएस में पधारे थे। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड पद्मभूषण से सम्मानित पूज्य दाजी कमलेश डी पटेल का कार्यक्रम 23 जून 2023 को सुबह 9:30 से 1:00 बजे तक एकेएस विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रसार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम डीआईजी भोपाल श्रीमती रुचि वर्धन श्रीवास्तव जी के प्रयासों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम केअतिथि का परिचय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन ने देते हुए बताया कि हार्टफूलनेस 160 से ज्यादा विश्व के देशों में संचालित है। कान्हा शांति वनम पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह 1400 एकड़ में हैदराबाद में स्थित है। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री बीपी सोनी जी ने विश्व सरकार के समूचे विचारों से पूज्य दाजी को अवगत कराया, उन्होंने बताया की विश्व सरकार एक ऐसा विचार है जिसके अस्तित्व में आते ही समूचे विश्व की समस्याएं शांति के साथ सुलझ जाएंगी…
उन्होंने यह भी कहा की शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ही जीवन रक्षा के लिए जरूरी है। विश्व सरकार की हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की पुस्तक दाजी को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रदान की। एकेएस विश्वविद्यालय और हार्टफूलनेस के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए। इसके पूर्व इलाहाबाद बैंक के योगेंद्र सिंह ने पूज्य दाजी का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम एकेएस विश्वविद्यालय सतना और जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम में सतना शहर के साथ-साथ विंध्य के सभी क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि,नागरिक,स्टूडेंट्स और योग साधक उपस्थित रहे । 1 घंटे की हार्टफुलनेस हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के तहत खचाखच भरे सभागार में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व महापौर ममता पांडे, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, शैलेंद्र सिंह चौहान ,एडीएम सतना, चिकित्सक संजय माहेश्वरी ,सतीश सुखीजा ,एमपी त्रिपाठी, कमलेश पटेल ,राजेश तिवारी,डॉक्टर पटेल संपूर्ण प्रक्रिया योग गुरु के दौरान उपस्थित रहे…
तत्पश्चात योग के जटिल प्रश्नों का सरल जवाब दाजी ने मंच के माध्यम से सभी साधकों को दिया ,उन्होंने कहा की इस संसार में कमल की तरह बने रहना है,आपके आसपास चाहे बहुत बुराइयां हो। लेकिन आप उन सब से बचे रहें। पद्मभूषण से सम्मानित कमलेश डी.पटेल जी ने एकेएस विश्वविद्यालय में उपस्थित समस्त साधकों को कान्हा शांतिवनम में आकर योग अभ्यास करने और जीवन को सरल,सुगम और सुचारू बनाने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि आप कान्हा शांतिवनम आएं और योग के लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे…
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸