Aks University : सतना। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय में धूम धाम से माता पार्वती और भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा ई ब्लॉक से ए ब्लॉक तक निकाली गई ।शोभा यात्रा के ए ब्लॉक पहुंचने पर विश्वविद्यालय के चांसलर बी.पी.सोनी जी,प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बी.ए.चोपड़े और शिक्षकगणों द्वारा माता पार्वती और प्रभु शिव ,माता काली की पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा में काली नृत्य,अघोरी नृत्य एवम एकेएस के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति दी । शोभा यात्रा के पश्चात केंद्रीय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।सर्वप्रथम पर्देश्वर एवम समूह द्वारा गणेश वंदना का नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात प्रियेश झा के मार्गदर्शन में आर्यन एवम समूह द्वारा राग यमन में शिव भजन प्रस्तुत किया गया । राखी एवम समूह के द्वारा भोले भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में चैत्या एवम स्नेहा के द्वारा ओम नमः शिवाय भजन प्रस्तुत किया गया।
Aks University : कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति सुकृति सोनी द्वारा निर्देशित समुद्र मंथन नृत्य की शानदार प्रस्तुती हुई। कार्यक्रम के अंत में 37 सेंट्रल जोन एआईयू में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवम प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दीपक मिश्रा द्वारा किया गया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸