सतना। चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना कभी अलविदा ना कहना कभी अलविदा ना कहना, इन हवाओं के साथ विश्वविद्यालय के स्टेज पर एंकर का पदार्पण हुआ और उन्होंने पेश की जूनियर्स और सीनियर्स के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित फेयर वेल पार्टी एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में जूनियर्स के द्वारा सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सरस्वती जी की सस्वर वंदना के साथ संपन्न हुआ, तत्पश्चात जूनियर्स के द्वारा सीनियर्स का वेलकम किया गया, इसी बीच सफलता का कीर्तिमान रचने वाले प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर व दृढ़ इच्छाशक्ति के महत्व व उससे सफलता प्राप्त करने के रास्तों पर प्रकाश डाला जिस ने स्टूडेंट्स को खूब प्रेरित किया।डीन हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने शिक्षा व करियर के महत्व पर प्रकाश डाला, कुलपति बी.ए.चोपड़े ने नई शिक्षा नीति व इसके महत्व पर स्टूडेंट्स को जानकारी दी….
प्रो.आर.एस. त्रिपाठी व डॉ आर एन त्रिपाठी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, कार्यक्रम में जूनियर्स व सीनियर्स के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मनोरंजन व दिमागी कसरत के लिए कई गेम भी कराए गए जिसमे सभी ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया, रविराज सिंह को मिस्टर फेयरवेल,प्रतिमा सिंह,मिस फेयरवेल,शिवम,मिस्टर पार्टी व संजना कुशवाहा को मिस पार्टी के अवार्ड से नवाजा गया।आभार ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ .एम .एस .बेग द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विधि संकाय के डीन डॉ. सुधीर कुमार जैन व विभाग के शिक्षक राजीव बैरागी ,प्राची सिंह ,डॉ पुष्पा सोनी ,भारती त्रिपाठी ,गौरव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸