AKS UNIVERSITY: सतना। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एम.फार्मा फाउंडर बैच के स्टूडेंट सचिन सिंह का पेपर फॉर्मेसी के डायरेक्टर डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। सचिन सिंह का पेपर इंटरनेशनल जनरल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड नैनो टेक्नोलॉजी स्कोपस में प्रकाशित होना गौरव की बात है। स्कोपस इंडेक्स्ड जर्नल है,जो यूजीसी अप्रूव्ड,पीसीआई रिकमेंडेड है ।सचिन सिंह का रिसर्च पेपर वॉल्यूम 16 नंबर दो और 2023 मार्च अप्रैल के अंक में प्रकाशित हुआ है ।रिसर्च पेपर का आईएसएस नंबर 0974,3278 है….
AKS UNIVERSITY: उनका टाइटल आरपी,एचपीएलसी बेस्ड स्टेबिलिटी इंडिकेटिंग ऐसे ऑफ एवोग्लिप्टिन एंड मेटफॉर्मिन डेवलपमेंट एंड वैलिडेशन ऑफ द एनालिटिकल मेथड है। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्र सचिन ने लगातार कार्य करते हुए उल्लेखनीय कार्य करने में सफलता दर्ज की है। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विश्व विद्यालय परिवार ने डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के कुशल शैक्षणिक मार्गदर्शन में किए गए स्टूडेंट सचिन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।उल्लेखनीय है कि डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के कुशल शैक्षणिक मार्गदर्शन में फार्मेसी संकाय के पास आउट बैच के छात्र स्वरोजगार व शासकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸