Aks University : सतना। रविवार 4 मार्च को बी.टेक माइनिंग अंतिम वर्ष के 23 छात्र और 2 छात्राओं ने माइनिंग फैकल्टी के साथ कालिंजर के किले के ऐतिहासिक प्राच्य और उसके संदर्भों को देखा सुना और प्राचीन गौरव को महसूस करते हुए अभिभूत हुए। खनन विभाग के संकाय सदस्यों ने कालिंजर किले का दौरा करने के बाद गाइड के माध्यम से इसके सभी प्राचीन इतिहास को देखा समझा और जाना।
Aks University : इस यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग डीन डॉ. जी.के. प्रधान और डॉ.बी.के. मिश्रा के साथ शेयर किया और आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रोफेसर ए.के.मित्तल के इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। जिन्होंने श्री पी.पालित और श्री पी.सी. तिवारी के साथ यात्रा का आयोजन किया । कालिंजर किला देखने के बाद स्टूडेंट्स ने इसे अपने जीवन की अविस्मरणीय यात्रा करार दी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸