AKS UNIVERSITY: मिर्जा समीउल्ला बेग पीएचडी उपाधि से सम्मानित…..

Loading

सतना। डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस, एकेएस के रिसर्च स्कॉलर मिर्जा समीउल्ला बेग को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया है, उनके शोध का विषय डेटा ओपटीमाइजशन युसिंग आर्टिफिशियल बी कालोनी एल्गोरिथम विथ डायनामिक टेक्नीक फार इम्प्रूवींग नेटवर्क परफार्मेंस इन वायरलेस कम्युनिकेशन रहा, उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ.अखिलेश ए.वाऊ के मार्गदर्शन में किया….

उनकी इस उपलब्धि पर एकेएस युनिवर्सिटी के प्रोचांसलर ई.अनंत कुमार सोनी,प्रोवीसी डॉ.आर.एस. त्रिपाठी,प्रो वीसी डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, एडवाइजर टू चांसलर डॉ. बी.ए.चोपडे,ओएसडी आर.एन.त्रिपाठी,डीन डॉ.जी.के.प्रधान,डीन डॉ. आर.एस.निगम, डॉ.विपिन ब्यौहार आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके विभाग के फैकल्टी मेंबर्स राजीव बैरागी, प्राची सिंह, वीरेंद्र तिवारी ने भी उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता मेहताब बेगम व पिता मरहूम जैनुल्ला बेग ,अपने ससुर एन.एच.उस्मनी और अपने गुरु डॉ. अखिलेश ए.वाऊ को दिया…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *