Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय का मौलिक कार्य और बहुमूल्य योगदान कोल बेड मीथेन उत्पादन की प्रणाली पर सराहा गया है। एकेएस के केंद्र सेंटर फॉर ग्रीन केमिस्ट्री एंड सस्टेनेबिलिटी ने एक मौलिक और समाजोपयोगी पेटेंट प्रकाशित करने में सफलता पाई है आविष्कार मूल रूप से’कोल बेड मीथेन उत्पादन के दौरान अपशिष्ट जल के उपचार के लिए एक प्रणाली और प्रक्रिया’ है। इसका चौथा भारतीय पेटेंट प्रकाशित किया गया है। यह आविष्कार कोयला बेड से मीथेन उत्पादन की लागत को कम करने में सहायक होगा। कोयला क्षेत्र से महंगी मीथेन उत्पादन की समस्या को सुलझाने में एकेएस विश्वविद्यालय का यह एक वास्तविक और बहुमूल्य योगदान है।
Aks University : इस कार्य में आविष्कारक अनंत कुमार सोनी, प्रोचांसलर, एकेएस यूनिवर्सिटी, डॉ.शैलेन्द्र यादव,अध्यक्ष रसायन विज्ञान , डॉ.धीरेंद पाल,अनुसंधान सलाहकार, सीएफजीसीएस, एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना ने उल्लेखनीय कार्य करने में सफलता पाई है उनके इस कार्य का समाज पर लंबे समय तक असर रहेगा सभी सुधिजनो सुधीजनों विश्वविद्यालय प्रबंधन और विश्वविद्यालय के सभी डीन, डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स ने इस कार्य के लिए बधाई और अग्रिम कार्य के लिए शुभकामना दी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸