Aks University : सतना। एनसीएल द्वारा अयोजित छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बेहद सफल रहा। आईसीओएमएस प्रोग्राम में एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियो ने शिरकत की। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन प्रोफे.जी.के. प्रधान, ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा और फैकल्टी अतुलदीप सोनी ने 2018 से एनसीएल में अपने स्टॉल की मांध्यम से एकेएस के खनन क्षेत्र में शोध और प्रकाशन की प्रस्तुति पर विशेष जानकारियां मंच के माध्यम से शेयर की ।इस साल 22 और 23 दिसंबर को एनसीएल, सासन पावर, जेपी कोल माइंस और देश की विभिन्न कंपनियों की प्रदर्शनी में वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लें रहे हैं।
Aks University : दो दिवस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में एकेएस के पांच प्रतिनिधि भाग लें रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन और विश्वविद्यालय की समस्त फैकलिटीज के डीन, डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स ने इस सहभागिता पर खुशी जाहिर की है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸