Aks University : सतना।फार्मेसी डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की फार्मासिस्ट दिवस मनाने के पीछे खास वजह है ,एक मजबूत समाज को बनाने में सही स्वास्थ्य सेवा अहम भूमिका निभाती है, एक फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करता है ,जिसमें मरीज को सही सलाह देना उनका सही इलाज करना और उनके लिए दावों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है फार्मासिस्ट के इसी योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी । यह फेडरेशन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए फार्मासिस्टों की भूमिका को बढ़ावा देता है । डॉ ऋचा गोयल ने एक्स विश्वविद्यालय के बी फार्मेसी डी फार्मेसी और एम फार्मा बच के समस्त छात्रों को फार्मासिस्ट डे की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की यह लेक्चर ऑनलाइन हुआ..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231002-WA0045.jpg)
Aks University : इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुरस्कार वितरण के समारोह में रंगोली में भारती प्रजापति और निधि नामदेव, पोस्टर में आकाश मिश्रा और सानिया सिद्दीकी लोगो में अंशिका सिंह और स्लोगन में रुचि पांडे, स्पीच में अर्पित तिवारी,क्विज में कृष्ण मौर्य, चर्चित पांडे,सचिन पांडे,अंशिका सिंह, फार्मा मार्केटिंग में दामिनी सेन और रश्मि पाठक कैनवॉशिंग में सानिया सिद्दीकी,मॉडल कंपटीशन में अर्पित द्विवेदी,दिव्यांशी शुक्ला और शक्षी कुशवाहा विश्वविद्यालय के गणमान्य जनों द्वारासम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी नेहा गोयल ने किया..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸