Aks University : सतना । राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी,एकेएस यूनिवर्सिटी के एम.फार्मेसी फाउंडर बैच के स्टूडेंट संतोष कुमार का उल्लेखनीय पेटेंट वर्क फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ है। उनके पेटेंट का टाइटल न्यू एनालिटिकल मेथड फॉर ऐस्टीमेटिंग फाइटो कांस्टीट्यूएंट्स नरिंगिन् बाय हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी डेवलपमेंट एंड वैलिडेशन रहा। इस विषय पर संतोष ने डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में पूर्व के संदर्भ और वर्तमान के रिसर्च को भी ध्यान में रखा..
Aks University : पेटेंट के लिए ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर जनरल आफ पेटेंट्स डिजाइंड एंड ट्रेडमार्क,डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री फाउंडर बैच के छात्र संतोष के कार्य को विधिवत पेटेंट प्रदान किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की नरिंगिंग फ्लेवोनॉयड परिवार से संबंधित है। प्राकृतिक रूप से खट्टे फलों में पाया जाता है विशेष रूप से अंगूर में ।जहां नारंगीन फल के कड़वे स्वाद के लिए जिम्मेदार होता है ।फ्लेवोनॉयड में तीन रिंगों में 15 कार्बन परमाणु होते हैं जिनमें से दो बेंजीन रिंग्स तीन कार्बन श्रृंखला में जुड़े होने चाहिए। मनुष्यों में नारंगीनिज यकृत में पाया जाता है..
Aks University : राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री के छात्र संतोष कुमार ने लगातार खोजी दृष्टि रखते हुए उल्लेखनीय कार्य करने में सफलता दर्ज की । एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विश्व विद्यालय परिवार ने मिली पेटेंट की खुशी और संतोष कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी ।उल्लेखनीय है कि डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के कुशल शैक्षणिक मार्गदर्शन में फार्मेसी संकाय के पास आउट बैच के छात्र स्वरोजगार व शासकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। फार्मेसी संकाय के स्टूडेंट निरंतर डॉ गुप्ता के मार्गदर्शन में पेटेंट के साथ-साथ इंटरनेशनल और नेशनल रिसर्च पेपर्स भी पब्लिश कर रहे हैं..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸