Aks University : सतना। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र का पेटेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसका विषय वैलिडेशन ऑफ रिवर्स फेज हाई परफार्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी मेथड फॉर सिमुल्टेनियस ऐस्टीमेशन ऑफ लिग्नोकेन और एड्रीनलीन इन इंजेक्शन है। पीयूष तिवारी ने पेटेंट एक्ट 1970, 39 ऑफ 1970 एंड द पेटेंट रूल्स 2003 के लिए पूर्ण स्पेसिफिकेशन दिया और इसे गाइडलाइंस के हिसाब से वैलिडेट भी किया। पेटेंट एप्लीकेशन 202321060105 को एक्सेप्ट कर लिया गया..

Aks University : डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता डायरेक्टर फार्मेसी विभाग के मार्गदर्शन में पीयूष ने एक्सपेरिमेंट करते हुए दिए गए निर्देशों का पालन किया और परिणामजनक कार्य करने में सफलता हासिल की ।पेटेंट पब्लिकेशन की तारीख 06/10/2023 रही। पेटेंट पब्लिश होने पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और फार्मेसी विभाग के सभी फैकल्टीज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। यह सूचना ऑफिशियल जनरल ऑफ़ द पेटेंट ऑफिस से प्राप्त पत्र के आधार पर मिली है।डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,प्रो.एंड डायरेक्टर फार्मेसी के निर्देशन और पीयूष तिवारी के किए गए कार्य को पेटेंट ऑफिस ने विधिवत स्थान देते हुए सराहा है..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸