SATNA AKS: सतना..एकेएस विश्व विद्यालय में कृषि तकनीकी विज्ञान की छात्रा रिया सिंह ने गेट परिक्षा में पूरे भारत में 102 रैंक प्राप्त की है रिया ने विश्व विद्यालय में 2019 में प्रवेश लिया था।
अपनी लगन और मेहनत के चलते परीक्षा में पहली बार भागीदारी करते हुए यह परिक्षा प रिया ने उत्तीर्ण की रिया ने परीक्षा में सफलता के लिए परिवार के सदस्यों तथा शिक्षको द्वारा दिए मार्गदर्शन तथा प्रायोगिक कक्षाओं में कराए गए सभी विषयों के उदेशों में परिपूर्ण ज्ञान को बताया है..
इस सफलता में रिया को विश्व विद्यालय प्रबंधन शिक्षक तथा विभाग अध्यक्ष डा अजीत सराठे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸