सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के 18 विद्यार्थियों ने गेट एग्जाम क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त की है स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए गेट क्वालीफाई करने के बाद अवसरों के अनेक द्वार खुलते हैं अगर स्टूडेंट एमटेक करना चाहता है तो उसके लिए एनआईटी आईआईटी और अन्य बड़े संस्थानों में प्रवेश के अवसर मिलते हैं आईआईटीज में आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी धनबाद ,आईआईटी बीएचयू, एनआईटी राउरकेला ,एनआईटी सुरतकाल,एनआईटी नागपुर, और आईआईएचटी शिवपुर शामिल है….
गेट एग्जाम के बारे में जानकारी देते हुए फैकेल्टी प्रोफेसर अनिल मित्तल ने बताया की अनवरत रूप से एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के छात्र गेट एग्जाम पास करते रहे हैं हालांकि यह काफी कठिन टेस्ट माना जाता है लेकिन विश्वविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी हर वर्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं 2023 सत्र में आयोजित हुई गेट परीक्षा में एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के 18 विद्यार्थियों में पंकज कुमार, सौरव सोनी, प्रकाश शर्मा, उमाशंकर सुनाया ब्रह्म थाटा राजकुमार,संकरी अभिलाष रेड्डी ,हर्षवर्धन वरीगला, शक्ति सिंह परिहार ,रियाज अली, आयुष पांडे ,कुमार राहुल रतन, पगोलू रोशन ,अतुल दुबे ,अजमेरा योगेंद्र ,संतोष कुमार और मयंक सिंह ने चयन में सफलता प्राप्त की है इन सभी स्टूडेंट्स को भारत शासन की स्थापित खदानों में कार्य के अवसर भी लगातार मिल रहे हैं….
जिनमें प्राथमिक स्तर पर स्टूडेंट्स को 600000 से अधिक का सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है इसके बाद प्रतिवर्ष की ग्रोथ के हिसाब से विद्यार्थी बेहतर भविष्य की संभावनाओं की तरफ कदम बढ़ा देते हैं एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के.प्रधान प्रोफेसर अनिल मित्तल और विश्वविद्यालय के समस्त संकाय के डीन,डायरेक्टर और फैकेल्टी मेंबर्स ने स्टूडेंट्स की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸