सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के केंद्रीय सभागार में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माध्यम से नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया नेशनल वर्कशॉप का विषय आउटकम बेस्ड एजुकेशन रहा जो 3 से 4 मार्च को आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एस डी पांचाल डायरेक्टर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अश्विनी वाऊ ने अतिथि परिचय दिया स्वागत भाषण प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ने देते हुए एकेएस विश्वविद्यालय के एजुकेशनल इनोवेटिव एप्रोच पर सारगर्भित जानकारी मंच के माध्यम से उपस्थित जनों से साझा की तत्पश्चात प्रोफेसर एसडी पांचाल ने
परिणाम आधारित शिक्षा के बारे में व्याख्यान देते हुए बताया की सर्वजन हिताय की भावना रखते हुए परिणाम आधारित शिक्षा को लेकर बेहतर समझ और इसके कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए संस्था का विजन और मिशन स्पष्ट होना चाहिए अपने संबोधन में प्रोफ़ेसर पांचाल ने परिणाम आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और पाठ्यक्रम उद्देश्य और कार्यक्रम उद्देश्यों के कार्यान्वयन और प्राप्ति के बारे में चर्चा की तथा कहा की परिणाम आधारित शिक्षा में क्लेरिटी ऑफ फोकस उच्च उम्मीदें और भविष्य के अवसर स्पष्ट होने चाहिए ।
विशिष्ट उद्देश्य की प्राप्ति मैपिंग और परिणाम विश्लेषण के लिए विभिन्न तरीकों की व्याख्या की उन्होंने औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम संशोधन के महत्व पर बल दिया ताकि विद्यार्थियों को रोजगार के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान मिल सके उन्होंने नेक मैट्रिक्स पाठ्यक्रम कार्यक्रम शैक्षिक उद्देश्य ।
कार्यक्रम उद्देश्य विशिष्ट उद्देश्य पाठ्यक्रम उद्देश्य पर बात करते हुए कहा की सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से विषय पर प्रभावी विचार विमर्श किया और शिक्षकों को अपने अध्ययन कौशल में सुधार करने के लिए प्रेरित किया नेशनल वर्कशॉप के अंत में एडवाइजर टू चांसलर प्रोफेसर बी ए चोपड़े ने प्रोफेसर पांचाल के व्याख्यान की प्रशंसा की उन्होंने कहा की परिणाम आधारित शिक्षा एवं उसकी प्राप्ति पर यह नेशनल वर्कशॉप काफी महत्वपूर्ण रही इस वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कमलेश चौरे, डॉक्टर अखिलेश, डॉ. अखिलेश वाऊ और डॉ पंकज श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम के समापन के बाद विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश कुमार सोनी, प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ,प्रोफेसर जीसी मिश्रा ,डॉ एसएस तोमर, परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर शेखर मिश्रा, डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता और अन्य विद्वजन उपस्थित रहे प्रोफेसर पांचाल को कार्यक्रम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸