Aks University : एकेएस के जैव प्रद्योगिकी विभाग से विद्यार्थियों का चयन।

Loading

Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र महेंद्र सारंगपुरे, बी.टेक. बायोटेक्नोलॉजी बैच २०२३ का चयन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में “पैनेसिया बायोटेक” में 3.3 एलपीए के पैकेज पर ऑन्कोलॉजी प्लांट में जूनियर एक्जीक्यूटिव-क्वालिटी कंट्रोल के रूप में चुना गया। पैनेसिया बायोटेक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय वैश्विक जेनेरिक और विशेष दवा और वैक्सीन निर्माता है। इसके प्रमुख कार्यालय नई दिल्ली, मुंबई में हैं। फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन, टीके, बायोसिमिलर और प्राकृतिक उत्पादों के अनुसंधान, विकास, विनिर्माण और विपणन में इसके व्यावसायिक हित हैं। वहीँ मास्टर डिग्री से एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी २०२३ पास आउट बैच के अंकेश कुमार एवं प्रद्युम्न कुमार का चयन ट्रिनिटी बेवरेजेस कर्नाटक में क्वालिटी कण्ट्रोल केमिस्ट पद पर चयन हुआ है। जिसमे इन्हे ढाई लाख के पैकेज दिया गया है । पहले इन्हे जुबिलेंट फूडवर्क्स में राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रशिक्षण योजना के तहत डिप्लोमा अपरेंटिस ट्रेनी के रूप में मान्यता दी गई थी।

Aks University : इन सभी छात्रों को एकेएस विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग से क्वालिटी कण्ट्रोल माइक्रोबायोलॉजिस्ट के ट्रेनिंग में लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ,एलएसएसएसडीसी,के माध्यम से प्रमाणित किया गया था। सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों को डीन डॉ. जी. पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश चौरे एवं समस्त फैकल्टी मेंबर्स ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *