Aks University : एकेएस विश्वविद्यालय के सात छात्रों का आइसीआइसीआइ बैंक में चयन..

Loading

Aks University : एग्रीकल्चर संकाय के सातों छात्रों को मिला असिस्टेंट मैनेजर इन एग्री बिजनेस की जिम्मेदारी का पद। सतना कैंपस के माध्यम से एकेएस में निरंतर सभी संकाय में छात्रों का चयन हो रहा है ।इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के एग्रीकल्चर संकाय के सात छात्रों का चयन आइसीआइसीआइ बैंक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया के ज्योतिरादित्य सिंह, सुधांशु सिंह, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, मुकेश सिंह, अर्पित द्विवेदी, हर्ष कुमार नामदेव और सरोज कुमार वह छात्र है जिन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया है..

Aks University : सातों छात्रों का चयन उनकी प्रतिभा और काबिलियत के आधार पर किया गया। एचआर मैनेजर ने पहले सभी छात्रों का लिखित परीक्षा में ज्ञान परखा, उसके पश्चात ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से छात्रों की संवाद शैली जांची गई तत्पश्चात इंटरव्यू में छात्रों को एग्री बिजनेस मैनेजर के पद पर का ऑफर देने से पहले उनसे एग्री बिजनेस की विधिवत जानकारी ली गई । छात्रों का चयन 350000 रुपए पर एनम और अन्य सुविधाओं के साथ किया गया है। विश्वविद्यालय के इन सातों छात्रों ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन और अपने फैकल्टीज के मार्गदर्शन को अपने चयन का श्रेय दिया है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह खुशी की बात अपने परिजनों से भी शेयर करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *