AKS UNIVERSITY: शीलेंद्र एशियन एजुकेशन अवॉर्ड समारोह में एक्सिलेंस इन एनवायरमेंटल साइंस अवॉर्ड से नवाजे गए..

Loading

सतना। एकेएस के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के युवा साइंटिस्ट शीलेंद्र उपाध्याय इथोपिया, रशिया, नाइजीरिया,जापान बांग्लादेश,श्रीलंका,नेपाल पिलीफिंस आदि लगभग 20 देशों के विभागों के बीच आमंत्रित हुए और सम्मानित किए गए।एशियन एजुकेशन अवार्ड समारोह मे 30 अप्रैल को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र से यह सम्मान शीलेंद्र उपाध्याय को पॉलियास कोरनी ,एंबेस्टर ऑफ़ पापुआ न्यू गिनी, संजय सोई, मेजर जनरल, शेखर दत्त ,पूर्व गवर्नर एंड प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के करकमलों से प्रदान किया गया, एशियन अवॉर्ड अपनी फील्ड कटेगरी में बेस्ट करने पर दिए जाते है….

शीलेंद्र को यह अवार्ड पिछले 3 साल के कान्फ्रेंस पार्टिसिपेशन, सर्टिफिकेट,इंटरनेशनल अवार्ड, पेपर पब्लिकेशन, बुक चैप्टर, और ऑउट आफ कंट्री अवार्ड को देखते हुए प्रदान किया गया है। एकेएस यूनिवर्सिटी में कार्यरत शीलेंद उपाध्याय का नाम एक्सिलेंस इन एनवायरमेंटल साइंस अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर ईष्टजनों,मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है, विश्व विद्यालय प्रबंधन,डीन प्रो. एस.एस.तोमर,गाइड डॉ महेंद्र कुमार तिवारी, विभागध्यक्ष डॉ. अजीत सराठे ने उनके उज्ज्जल भविष्य की कामना की….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *