Aks University : एकेएस यूनिवर्सिटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मस्ती की उमंग में झूम उठे लोग..

Loading

Aks University : सतना। संस्कार भारती, सतना के द्वारा एकेएस यूनिवर्सिटी में भगवान श्री कृष्ण का दिव्य संदेश देते हुए उनकी लीलाओं का प्रदर्शन केंद्रीय सभागार में भव्यता के साथ किया गया। कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था,संस्कार भारती, सतना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 16 कलाओं के स्वामी भगवान श्री कृष्ण के अनंत दिव्य बाल स्वरूप दर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व महा आरती का भव्य आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुकृति सोनी के कृष्णा पर शास्त्रीय नृत्य ने सभागार में शमा बांध दिया। चैत्या रैकवार ने यशोमती मैया से बोले नंदलाला गाकर लोगों का मन मोह लिया..

Aks University : तुलसी त्रिपाठी ने सिंगल और श्रुति गुप्ता ने भी एकल गीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। सामूहिक गान, मूक अभिनय, नाटक,सामूहिक नृत्य के साथ भव्य महा आरती का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपड़े ने की जबकि अध्यक्षता श्री योगेंद्र सिंह, एजीएम इंडियन बैंक, सतना ने की। कार्यक्रम में डॉक्टर मनोरमा मिश्रा, संस्कार भारती, श्री मणिकांत महेश्वरी, संयोजक श्री उत्तम बनर्जी ,महाकौशल प्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,डॉक्टर रामबली पांडे, प्रांत अध्यक्ष, महाकौशल प्रांत,डॉक्टर ए.के. पांडे, नगर इकाई अध्यक्ष संस्कार भारती सतना संस्कार भारती के जिलाअध्यक्ष डॉ.अंजनी कुमार पांडे, संयोजक डॉ रामबली पांडे, एकेएस विश्वविद्यालय के कुल अधिपति श्री बीपी सोनी जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, एकेएस के डायरेक्टर अवनीश सोनी, संस्कार भारती के महामंत्री अमित कुमार सोनी सहसंयोजक ममता अग्रवाल उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी सिंह, कोषाध्यक्ष ने किया..

Aks University :

Aks University : कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों और प्रतिभागियों का आभार अमित कुमार सोनी जी ने करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन एकेएस विश्वविद्यालय के डॉ. दीपक मिश्रा और संजय गुप्ता ने किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *